-बासुदेवा ओपी का घटना, मामले को सलटाने की कोशिश
बक्सर खबर। बालू उतारकर लौट रहे ट्रक चालक से नावानगर के समीप चार-पांच की संख्या में मौजूद युवकों ने मारपीट की। गाड़ी का शीश तोड़ दिया और चालक रुपये व फोन छीन लिया। नाराज ट्रक चालक वहां से कुछ दूर आगे गया और मुकुंदपुर डेरा के समीप ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा कर डुमरांव-बिक्रमगंज पथ को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही बासुदेवा ओपी की पुलिस पहुंची। चालक मनजी यादव ने पांच युवकों पर मारपीट कर चालीस हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया।
वे सभी एक बोलेरो में सवार थे। उसने गाड़ी का नंबर भी बताया। शिकायत पर पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। ऐसी जानकारी मिल रही है। लेकिन, उक्त बोलेरो नावानगर के चौकीदार सुखारी पासवान की है। इस लिए पुलिस परेशान है और मामले को रफा-दफा करने की बात चल रही है। सूत्रों की माने तो ट्रक मालिक ने अपने चालक को समझाया है। विवाद खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है। ट्रक चालक ने ही बोलेरो में टक्कर मार दी। इस वजह से मारपीट हुई।