मुजफ्फरपुर ने जीता फैज मेमोरियल का फाइनल

0
361

-संदीप को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व सरफरजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
-विजेता को मिले 51 हजार, उप विजेता को मिले 25 हजार
बक्सर खबर। किला मैदान में चल रहे 15 वें फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। शानदार मुकाबले में मुजफ्फरपुर की टीम ने 40 रन से मैच जीत लिया। टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर बनाया। जिसमें जिसमें हिमांशु ने 31, निशांत ने 28, अशफान एवं सरफराज ने 26, 26 रन, तुषार ने 23, अतुल प्रियांक ने 18 रन का योगदान किया। भदोही की तरफ से मोहम्मद उमर एवं अश्विनी ने दो-दो जबकि इमरान, अतीक एवं भानू ने एक-एक विकेट प्राप्त किया‌।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई। जिसमें शैलेश राय ने सर्वाधिक 35 रन, रविचंद्र ने 18, दीपांकर ने 17 रन, अतुल ने 15 तथा अश्विनी सिंह ने 14 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की टीम की तरफ से मयंक ने तीन, राजेश एवं सरफराज ने दो-दो जबकि तुषार, आशीष तथा रंजन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार मुजफ्फरपुर ने फाइनल मैच 40 रन से जीत लिया। जिसमें विजेता ट्रॉफी के साथ 51,000/ नगद पुरस्कार भी जीत लिया। भदोही की टीम को 25,000/ का नगद पुरस्कार के साथ उप विजेता ट्रॉफी भी दी गयी। खेल के प्रारंभ में उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह (बबन सिंह) एवं डॉ दिलशाद आलम ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गेंट हिट कर खेला का शुभारंभ किया। तत् पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद स्वर्गीय फैज अहमद को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।

मैच की समाप्ति के बाद स्थानीय सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने विजेता तथा राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने उप विजेता ट्रॉफी प्रदान किया। इसके अलावे भदोही के खिलाड़ी संदीप भारती को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जबकि मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी सरफराज अशरफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ तनवीर फरीदी, डॉ सुजीत कुमार, लता श्रीवास्तव, सेठ छन्नूलाल, संजय सिंह, राजनेता कमलेश सिंह ,डॉक्टर श्रवण तिवारी, मनोज त्रिगुण ,इस्तकार अहमद, दिवाकर पाठक, रामानंद मिश्रा, मनोज पांडे, नरेंद्र नाथ ओझा, रविंद्र सिन्हा, विजय भारती, दुर्गा प्रसाद वर्मा, संजय कुमार राय, फसीह आलम, विभव कुमार सिंह इत्यादि थे।
विजेता टीम को पुरस्कार देते विधायक संजय तिवारी व विश्वनाथ राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here