-नेत्र रोगियों का मुफ्त मिलेगा दवा, भोजन, चश्मा व कंबल
बक्सर खबर। नेत्र रोगियों के लिए अच्छी खबर है। जिले में नेत्र जांच और लेंस प्रत्यारोपण का मेगा कैंप शुरू होने वाला है। बक्सर-चौसा रोड पर कृतपुरा पेट्रोल पंप के पास इसके लिए विशाल शिविर बन कर तैयार हो चला है। जिसकी शुरू 31 जनवरी को होगी। यह दो माह अर्थात 30 मार्च तक चलेगा। वैसे लोग जिनकी आंख में मोतियाबिंद है। वे ऑपरेशन करा लेंस लगवा सकते हैं।
इसका आयोजन केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की पहल पर हो रहा है। राजकोट, गुजरात के श्री रणछोडदास जी बापू ट्रस्ट व श्री राम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम, बक्सर द्वारा पूरा इंतजाम किया जा रहा है। यहां आने वाले रोगी को दवा के साथ, भोजन, हलवा, कंबल और मार्ग खर्च के नाम पर जाते समय 100 रुपये दिए जाएंगे। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए लोगों तक पहुंचे। इसके लिए आज सोमवार को प्रेस वार्ता बुलायी गई है।