-डुमरांव थाने में दर्ज करायी शिकायत
बक्सर खबर। छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर दुकानदार और उसके लोगों ने हमला कर दिया। घटना गुरुवार की है। उन्हें लाठी-डंडे से मारा गया। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने डुमरांव थाने में दर्ज करायी है। जिसमें दुकानदार समेत अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम स्टेशन रोड में चोरी से बिजली जलाए जाने की सूचना पर एसडीओ संदीप कुमार जांच करने पहुंचे।
जहां उनके साथ मारपीट हुई। स्टेशन रोड में खान इलेक्ट्रिक की दुकान हैं। जहां उनके साथ ऐसा हुआ। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं दिया है। लेकिन, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो वे लोग दुकान बंद कर भाग गए थे। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान कर, जल्द ही उनकी गिरफ्तार किया जाएगा।