-सभी शिक्षकों को स्कूल जाने का आदेश
बक्सर खबर। सरकार ने यह निर्णय लिया है। आठ फरवरी से मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू होगा। शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव दीपक कुमार ने की। बैठक में शिक्षा विभाग से सचिव भी उपस्थित थे। निर्देशों के अनुरुप छठवीं से लेकर आठवीं तक के छात्र स्कूल जाएंगे। लेकिन, उनकी उपस्थिति पचास प्रतिशत ही होगी।
यह आदेश सरकारी व निजी विद्यालयों पर लागू होगा। इस दौरान कोरोना की गाइड लाइन का ध्यान रखा जाएगा। स्कूल को सेनेटाइज किया जाएगा। वहां साबुन और हाथ धोने की व्यवस्था होगी। स्कूलों में थर्मो मीटर भी रखना होगा। सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे। इस आदेश के बाद मध्य विद्यालयों में रौनक लौटेगी। इससे पूर्व उच्च विद्यालयों में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू की गई थी।