-सेवा के 25 वर्ष गुजार दिए बक्सर में
– जिस शाखा में शुरू की नौकरी, वहीं से मिली विदाई
बक्सर खबर। अपनी नौकरी के 25 वर्ष बक्सर जिले के विभिन्न शाखाओं में गुजार देने वाले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक हरेराम ओझा 30 जनवरी को सेवानिवृत हो गए। उन्हें शनिवार को करनामेपुर शाखा में साथी कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर विदा किया। श्री ओझा ने कहा कि मेरे लिए यह भावुक क्षण है। शायद यह एक संयोग ही है कि इसी बैक के शाखा में 35 वर्ष पूर्व 16 मार्च1986 को योगदान दिया और इसी बैक से आज रिटायर्ड हो रहा हूं। अपने पुरे कार्यकाल के दौरान सीमित संसाधनों में भी बैंकिंग के माध्यम से लोगों की सेवा करने में लगा रहा।
इस दौरान बैंक मैन्युअल से डिजिटल में परिवर्तित हुआ। कोरोना महामारी जैसे संकट में कार्य करने का अनुभव मिला। ग्राहकों के प्रति निष्ठा व कर्तव्य पूर्वक रहते हुए उनकी समस्याओं के निष्पादन करना ही पहचान होनी चाहिए। इसके साथ ही बैंक में पुराने व नए कार्य करने वाले साथियों ने कहा कि ओझा सर ने अभिवावक की तरह हमेशा राह दिखाते रहे। कभी लगा ही नहीं कि हमलोग अधिकारी के साथ काम कर रहे हो। बैंक के शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि ओझा सर की तरह लोग कभी रिटायर्ड नहीं होते सामाजिक जीवन में हमेशा बने रहते है। इस अवसर पर राजीव रंजन, रणवीर आनंद इटवा, सहायक प्रबंधकमनीष कुमार, शाखा प्रबंधक सलेमपुर, रवि रंजन अभय तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।