-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश में किया संशोधन
बक्सर खबर। इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में छात्र-छात्राएं जूता-मोजा पहन सकेंगे। दो दिन पुराने आदेश में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संशोधन कर दिया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी की है। जिसमें कहा गया है। पूर्व में आदेश दिया गया था। छात्र-छात्राएं जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
लेकिन, प्रदेश में जारी शीतलहर के कारण इस आदेश को वापस लिया जाता है। छात्र जूते पहन कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष दो पॉलियों में होने वाली परीक्षा एक फरवरी से प्रारंभ होकर 13 तक चलेगी। जैसे ही विभाग ने गाइड लाइन जारी की। इसकी चारो तरफ निंदा होने लगी। जिसे देखते हुए विभाग ने तत्काल संशोधित आदेश जारी किया।