सीए की परीक्षा में शिवम को मिला पांचवा स्थान

0
706

-पी डब्लू सी दिल्ली में हुआ है चयन
बक्सर खबर। होनहार छात्र शिवम पांडेय ने सीए की परीक्षा में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। ऑल इंडिया रैंकिंग में बेटे को स्थान मिलने से गांव के लोग भी खुश हैं। वह राजपुर प्रखंड के मनोहरपुर गांव का मूल निवासी है। वह फिलहाल दिल्ली में है। करोड़ीमल दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुका है। पिता विध्यांचल पांडेय एयर फोर्स के अधिकारी थे।

सेवा निवृत होने के बाद वे यूनियन बैंक वाराणसी में शाखा प्रबंधक हैं। बचपन से ही शिवम वाराणसी में रहा है। बीएचयू केन्द्रीय विद्यालय से 100 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक व 96 प्रतिशत अंक के साथ इंटर उत्तीर्ण करने के बाद वह अध्ययन के लिए दिल्ली चला गया। अपने भविष्य को लेकर उसने लक्ष्य के अनुरुप करोड़ी मल कालेज से बी कॉम की पढ़ाई पूरी की। फिर सीए की परीक्षा दी। जिसका परिणाम दो फरवरी को जारी हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here