-2003 बैच के हैं आइपीएस अफसर, दिल्ली में है तैनाती
बक्सर खबर। 2003 बैच के आइपीएस अधिकारी बीके सिंह को क्राइम ब्रांच दिल्ली को ज्वाइंट कमिश्नर बनाया गया है। तेज तर्रार अफसर रहे बीके सिंह दिल्ली पुलिस के जाबांज अधिकारियों में से एक हैं। वे अपने जिले के मुगांव गांव के निवासी हैं। सोमवार को इस सिलसिले में उनसे बात हुई। इस क्रम में पता चला उनके पिता जनार्दन प्रसाद सिंह इंजीनियर थे। पिता के साथ इनका बचपन बेगुसराय में गुजरा।
वहां से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की। फिर साइंस कालेज पटना में दाखिला लिया। वहां से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद दिल्ली चले गए। आइपीएस बनने के बाद वहीं बस गए। वैसे कभी-कभी गांव आना होता है। दूर रहने पर अपने घर और अपनों की याद आती है। लेकिन, जिम्मेवारी ऐसी है। जो हमेशा पांव में बेडियों की तरह जकड़ी रहती है। दिल्ली में पिछले दिनों उनकी मुलाकात पत्रकार चंदन उपाध्याय से हुई। उन्होंने यह जानकारी एवं उनकी तस्वीर बक्सर खबर को उपलब्ध करायी।