-परियोजना पदाधिकारी और दोनों एसडीओ को जांच के आदेश
बक्सर खबर। आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के लिए सेविका और सहायिका का चयन होता है। लेकिन, इसमें तरह-तरह की शिकायतें मिल रही हैं। जिलाधिकारी अमन समीर इसको लेकर काफी सख्त दिखे। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया। आप इसकी स्वयं जांच करें। कम से कम दस मामलों की स्थिति का स्वयं अवलोकन करें। प्रशासन ने कुछ दिनों पहले जन शिकायत कोषांग के तीन नंबर जारी किए थे। जिनमें से व्हाटसअप नम्बर 6201069617 एवं सामान्य मोबाइल नम्बर 9473003960, 8797600372 हैं।
डीएम अमन समीर ने कहा सेविका/सहायिका के चयन हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शत-प्रतिशत चयन का पर्यवेक्षण स्वयं करें। यह सुनिश्चित करें कि चयन नियमावली एवं नैसर्गिक सिद्धातों को ध्यान में रखकर किया गया है। कम से कम 10 प्रतिशत चयन का पर्यवेक्षण स्वयं करें। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को भी प्रतिशत मामलों पर्यवेक्षण स्वयं करने का आदेश दिया गया है। डीएम ने कहा प्राप्त शिकायतों का सात दिनों के अंदर निष्पादन करें। इसका प्रतिवेदन साप्ताहिक रुप से जिलाधिकारी कार्यालय को दिया जाए।