-पूर्व से दर्ज हैं चार आपराधिक मामले
बक्सर खबर। गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्मपुर पुलिस ने गुरुवार की रात हस्ट्रीशीटर रीजू को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी कट्टा व चोरी के तीन फोन बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पूछने पर इस संबंध में डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि वह ब्रह्मपुर निवासी कन्हैया नट का पुत्र है।
उसके खिलाफ आरा के करनामेपुर में एक एवं ब्रह्मपुर थाने में फायरिंग करने, राहजनी और आम् र्स एक्ट समेत तीन मामले पहले से दर्ज हैं। उसके पास चोरी के फोन होने की तकनीकि जानकारी मिली। पुलिस ने उसके यहां छापामारी की। तो अपने घर से असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया।