होली बाद हो सकता है पंचायत चुनाव का ऐलान

0
677

-राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिए चुनाव चिह्न
बक्सर खबर। प्रदेश में पंचायत चुनाव होली बाद होंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। अप्रैल में कभी भी चुनाव की तिथियों का ऐलान हो सकता है। क्योंकि इसकी तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग कर रहा है। गुरुवार को इसकी कड़ी में चुनाव चिह्न जारी कर दिए गए। सूचना के अनुसार इस बार मुखिया पद के लिए 29 प्रतीक आवंटित किए गए हैं।

जिनमें मोतियों की माला, कलम-दवात, ब्लैक बोर्ड, ब्रश, कैमरा, चिमनी, मोमबत्तियां, ईट, पुल, बैगन, कार, गाजर, जग, टेलीविजन, टोकरी, बल्ला, केतली, कैरम बोर्ड आदि। वहीं सरपंच पद के लिए 19 प्रतीक जारी हुए हैं। नल, टमटम, जीप, छाता, टेलीफोन, पानी का जहाज, चरखा आदि। पंचायत समिति सदस्य के लिए 10 चुनाव चिह्न जारी हुए हैं। जिनमें नारियल, छत का पंखा, चारपाई, कप-प्लेट, डोली, फ्राक, गैस सिलेंडर, बिजली का पंखा, फ्राइन पैन आदि। वार्ड सदस्य के लिए पांच चिह्न हैं। जैसे कला, वायुयान, कुल्हाड़ी, गुब्बारा, अलमारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here