पंचायत प्रतिनिधियों को भी दी जाएगी सूची
-पात्रता जानने के लिए टॉल फ्री नंबर कर सकते हैं संपर्क
बक्सर खबर। सरकार वैसे लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना अर्थात आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री से जोडऩा चाहती है। जो इसके पात्र हैं। लेकिन, जिनके पास अभी तक गोल्डेन कार्ड नहीं पहुंचा। ऐसे लोग जिनका सूची में शामिल हैं। लेकिन वे इससे अभी तक अनजान बने हुए हैं। वे जन प्रतिनिधियों से अथवा सरकार द्वारा दी गई वेबसाइट (www.biswass.bihar.gov.in) पर जाकर सूची देख सकते हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार ऐसे लोगों को गोल्डेन हेल्थ कार्ड का ई कार्ड देने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। जिसकी तिथि 17 फरवरी से 3 मार्च निर्धारित की गई है। जो लोग इसके पात्र हैं। यहां संपर्क कर कसते हैं। वैसी पंचायतें जहां आरटीपीएस की व्यवस्था है। वहां स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्य करने वाले कार्यपालक सहायक इस कार्य को अंजाम देंगे। पात्र लोग अपनी स्थिति जानने के लिए टॉल फ्री नंबर 1455 एवं 104 पर संपर्क कर सकते हैं।