-सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। दुर्घटना में घायल लोगों को सबसे ज्यादा जरुरत रक्त की होती है। ऐसी लोगों की मदद के लिए रक्तदान करें। जो शारीरिक रुप से स्वस्थ हैं। उनको समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इसका संदेश देते हुए परिवहन विभाग ने डुमरांव में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कराया। अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव में कार्यक्रम आयोजित था। वहां कुल 21 युवाओं ने रक्तदान किया। मौके पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया सभी को रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दे जिलाधिकारी सम्मानित करेंगे।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित था। रक्तदान की शुरूआत अजय कुमार ने की। इस क्रम में डा. हिमांशु पांडेय, विधान राय, गुलशन सिंह, संटू मिश्रा, चन्द्रकांत दुबे, शुभम सिन्हा, नवीन मिश्रा, पिंटू यादव, दुर्गेश कसेरा, अभिषेक रंजन, गोलू सिंह, निशांत कुमार सिंह, कुमार प्रत्युष, प्रमोद सिंह, सुमित गुप्ता, पवन कुमार, दिलीप मिश्रा, पवन कुमार सिंह, मुर्शरफ हुसैन आदि ने रक्तदान किया। इस अभियान में दीपक पांडेय, रेल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने काफी सहयोग किया।