-कार्यक्रम के बहाने केन्द्र सरकार की अलोचना से नहीं चुके नेता
बक्सर खबर। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को एनएसयूआई कमिटी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कमलदह सरोवर में स्थित शाहिद स्मारक पर पुष्प चढ़ा कर युवाओं ने उन्हें याद किया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग राज त्रिवेदी ने कहा कि देश हमेशा इन शूरवीरों का ऋणी रहेगा। जवानों पर पूरा देश गर्व करता है। लेकिन देश की मौजूदा सरकार अतिसंवेदनहिन है।
इस सरकार को ये जरूर पता है कि किसान आंदोलन में बैठे लोग सुबह, दोपहर में क्या क्या कहा रहे हैं। लेकिन, 2 साल बीत गए और ये सरकार अब तक पता नही कर पाई की पुलवामा में उतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पहुंची कैसे? कौन कौन से लोग शामिल थे। ये सरकार शहीदों के खून की दलाली करने वाली सरकार है। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला महासचिव सह कार्यालय प्रभारी विशाल खरवार, जिला महासचिव राम प्रतीक चौबे, दीपक राय, मोनू चौबे, विक्की अर्या शामिल रहे।