-डीलर के पति और वाहन चालक हिरासत में
बक्सर खबर। सरकारी योजना का राशन बाजार में बेचने की तैयारी थी। लेकिन, योजना सफल नहीं हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदी गेहूं की 109 बोरियां जब्त कर ली। इटाढ़ी पुलिस ने इस आरोप में कर्मी गांव के निवासी अजय कुमार व ट्रैक्टर चालक जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
इसकी प्राथमिकी इटाढ़ी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार दुबे ने दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार कर्मी गांव की उर्मिला देवी जन वितरण प्रणाली की दुकानदार हैं। उनके पति अजय कुमार लगभग 54 क्विंटल गेहूं ट्रैक्टर पर लदवाकर बेचने जा रहे थे। जब्त राशन जन वितरण प्रणाली का था। एमओ की शिकायत पर ट्रैक्टर व राशन समेत उनका स्टॉक रजिस्टर भी जब्त किया गया है।