-दूसरे मैच में चकवथ ने सपही को हराया
बक्सर खबर। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ क्रिकेट क्लब ब्रह्मपुर द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मैच ब्रह्मपुर और चंद्रपुरा पांडेयपुर के बीच खेला गया जिसमें की टॉस जीतकर के पहले बलेबाजी करते हुए चंद्रपुरा पांडेयपुर की टीम ने 10 ओवर में 103 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करती हुई ब्रह्मपुर की टीम ने 1 ओवर रहते 9वे ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर दिया। ब्रह्मपुर की तरफ से शिवम् कुमार छोटू ने 18 बॉल में 36 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। वहीं इस टीम के वेद प्रकाश पांडेय और बंटी पांडेय ने दो – दो विकेट लेकर प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करने में महत्वपूर्ण योगदान किया।
दूसरा मैच चकवत और सपही के बीच खेला गया। पहले टॉस जीतकर के बल्लेबाजी करते हुए चकवत ने 10 ओवर में 156 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन, सपही की टीम 76 रन ही बना सकी। मैच में मुख्य अंपायर की भूमिका दीपू कुमार और लाला जी ने निभाई। खेल शुरू होने से पूर्व मैच का उद्घाटन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर के संयोजक उदय उज्जैन और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार ने की। मौके पर पांडेय विराट राकेश, राकेश पाण्डेय, सतेंद्र पांडेय, मुकेश पाण्डेय, लोकेश सिंह, छोटू ओझा, दीपू पांडेय, सूरज भान, जितेन्द्र यादव, मोनू पांडेय और रितेश पांडेय बबलू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।