बक्सर में जुटे चौरिया समाज के राष्ट्रीय नेता

0
267

-समाज को एकजुट कर राजनीतिक हैसियत बढ़ाने की योजना
-नमक गोला में हुई संगठन की महत्वपूर्ण बैठक
बक्सर। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के बैनर तले सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक नमक गोला में हुई। जिसमें शामिल होने संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता एक साथ एकत्र हुए। प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार चौरसिया और राष्ट्रीय महासचिव टीएन चौरसिया का सदस्यों ने गर्मजोशी के स्वागत किया। नेताओं ने कहा बक्सर बिहार ही नहीं उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। यहां से आस-पास के कई जिलों को संगठित किया गया जा सकता है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा हमें सिर्फ शहर तक सीमित नहीं रहना। सदस्य छोटे-बड़े सभी कस्बों तक जाए। लोगों से मिले और संगठन को मजबूत करें। राष्ट्रीय महासचिव टीएन चौरसिया ने कहा अपने लोगों की मदद के लिए कुछ इकाइयों का गठन करना चाहिए। एक कोष बनाना चाहिए। जिससे जरुरत मंद लोगों की आवश्यकता पडऩे पर मदद की जा सके। ऐसा केन्द्र खुले, जहां नौजवानों और युवतियों को रोजगार से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जा सके।

यह प्रयास एकजुट भी करेगा और मजबूत भी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव युवा ओम प्रकाश चौरसिया ने की। मौके पर देव कुमार चौरसिया प्रदेश अध्यक्ष, टीएन चौरसिया कार्यकारी अध्यक्ष वाराणसी, बाबु लाल चौरसिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली, राजेश चौरसिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बक्सर, अशोक चौरसिया संरक्षक, सतोष चौरसिया, कमल चौरसिया, अमित चौरसिया, दिलीप चौरसिया, श्रीमन चौरसिया, छठू चौरसिया, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here