पटना में महसूस किए गए भूकंप के झटके

0
513

-रिएक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गई तीव्रता
बक्सर खबर। राज्य की राजधानी में सोमवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। सरकारी सूचना के अनुसार भूकंप का केन्द्र पटना रहा। रात 9:21 बजे ऐसा महसूस किया गया। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 रही। कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ सांइस के अनुसार इसका केन्द्र पांच फिट नीचे है। और 85 किलोमीटर की दूरी में इसका प्रभाव महसूस किया गया है।

वैसे आने वाले समय के लिए कोई अलर्ट अथवा चेतावनी जारी होने की सूचना अभी नहीं है। वैसे अपने जिले में अंतिम बार भूकंप का झटका 13 अप्रैल 2016 को महसूस किया गया था। अगर आपको भी ऐसा महसूस हो तो घर के मजबूत हिस्सों के पास रहें। समय पर्याप्त हो तो घर से बाहर भी निकल कर जा सकते हैं। लेकिन, ऐसा हड़बड़ी में न करें। जो भी हो सावधानी से करें। इंटरनेट की दुनिया में बचाव के बारे में बहुत सी सामग्री उपलब्ध है। उसका अवलोकन करें। बच्चों को भी उसके बारे में बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here