-प्रत्येक दिन आयोजित होगी कथा
बक्सर खबर। पूज्य संत श्री नारायणदास जी भक्तमाली (मामा जी) महाराज का 13 वां निर्वाण दिवस सह प्रिया-प्रियतम मिलन महोत्सव 23 फरवरी 2021 से प्रारंभ हो रहा है। यह कार्यक्रम 2 मार्च 2021 तक श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम, नया बाजार में आयोजित होगा। यह जानकारी आश्रम के महंत राजा राम शरण जी महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी से प्रारंभ हो रहे महोत्सव में भक्तमाल मूल पाठ का सामूहिक गायन के साथ साथ प्रतिदिन विविध सरस आयोजन किये जाएंगे।
इस अवसर पर प्रत्येक दिन दोपहर 2: 00 बजे से सायं 06:00 बजे तक भागवत कथा व्यास डॉक्टर सुरेश शास्त्री जी महाराज (वृंदावन) करेंगे। इस दौरान पूज्य श्री मामा जी महाराज के उपास्य भाव श्री सीताराम विवाह महोत्सव की विधि के तहत 28 फरवरी को मटकोर एवं 1 मार्च को श्री सीताराम विवाह महोत्सव भी संपन्न होगा। कोराना काल के मद्देनजर पूज्य महाराज जी के स्मृति में निकलने वाली शोभायात्रा इस बार स्थगित रखी जाएगी। दिनांक 2 मार्च को आश्रम परिसर में मामा जी महाराज की पावन निर्माण तिथि पर सविधि पादुका पूजन श्री बिग्रहार्चन, एवं श्रद्धा सुमन समर्पण के साथ समष्टि भंडारा का आयोजन किया जाएगा।