-रोको-टोका अभियान की शुरूआत, 16 वाहन जब्त
बक्सर खबर। बगैर मास्क के चलने वालों को सचेत करने के लिए रोको-टोका अभियान चला जा रहा रहा है। गुरुवार को डुमरांव पहुंचे जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने संध्या समय वाहनों की जांच शुरू कर दी। डुमरांव थाने के समीप 56 वाहनों की जांच की। इनमें से 16 को उचित कागजात नहीं होने के कारण जब्त किया गया।
अन्य 40 वाहनों से बतौर जुर्माना 1 लाख 36 हजार 500 रुपये की वसूली हुई। उन्होंने वाहन की फिटनेस, परमिट, पोल्यूशन आदि चेक किए। जब तक उनका अभियान चला। मेन रोड में बेचैनी का आलम रहा। लोग रास्ता बदलकर आने-जाने लगे। इस लिए सड़क पर वाहन दौड़ाने वाले लोग कागजात को दुरुस्त रखें। अन्यथा मास्क के कारण लंबी समस्या पैदा हो सकती है।