बक्सर खबर। सिंडिकेट यात्री शेड में शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें स्थानीय दुकानदारों को एकजुट करने का प्रयास किया गया। पेशेवर अधिवक्ता रामनारयण ने उन्हें आजीविका संरक्षण एवं विनियमन अधिनियम 2014 के बारे में बताया। बैठक कर वहां कमेटी बनायी गई।
साथ ही पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष – विजय केशरी, उपाध्यक्ष – शम्भू प्रसाद तुरहा, सचिव – श्री पीकू कुमार, उपसचिव – मो0 कुर्बान अली, कोषाध्यक्ष – रामू वर्मा का मनोनयन हुआ। इसके अलावा 6 अन्य कार्यसमिति सदस्यों को भी चुना गया। रात्रि वेला में लिट्टी-चोखा का भोज हुआ।