कुम्भ जाने वालों को लेना होगा कोविड-19 का प्रमाणपत्र

0
94

हरिद्वार कुम्भ मेले को लेकर लंबी-चौड़ी गाइडलाइन जारी
बक्सर खबर। हरिद्वार कुम्भ में जाने वालों के लिए जरुरी खबर है। क्योंकि उन्हें कई नियमों से होकर गुजरना होगा। अगर आप वहां जा रहे हैं। तो साथ में कोविड के निगेटिव होने का प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। साथ ही अपना नाम पता भी बताना होगा। इसके लिए लंबी-चौड़ी गाइडलाइन जारी की गई है। उसे आप यहां अक्षरस: पढ़ सकते हैं।

(हमने संदेश में कोई बदलाव नहीं किया है)

कुम्भ मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु के आने की संभावना को देखते हुए अग्रलिखित बिन्दुओं का अनुपालन करने एवं इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निदेश दिए गए है ताकि श्रद्धालुओं को कोविड-19 से बचाव किया जा सकें। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय, फेफड़े और गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति, कैंसर मस्तिष्क रोग से पीडि़त, गर्भवती महिलाओं आदि को कुम्भ मेला 2021 में आने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। आगंतुकों/श्रद्धालुओं को यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व उतराखंड सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा तथा अपने मोबाईल फोन पर हर समय आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करना होगा।

आगंतुको/श्रद्धालुओं को कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रारूप पर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। आगंतुकों/श्रद्धालुओं को कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश के समय से 72 घण्टे पूर्व की कोविड-19 की निगेटिव जाँच रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा। यात्रा से पूर्व आगंतुकों/श्रद्धालुओं को कोविड-19 के बचाव व सावधानियों के संबंध में संबंधित राज्य सरकार द्वारा सूचित/जागरूक किया जाना चाहिए। कुम्भ मेला 2021 की यात्रा पूर्ण होने पर संबंधित राज्य में वापस आने पर आगंतुकों/श्रद्धालुओं द्वारा अपने राज्य में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कोविड-19 परीक्षण या सक्रिय निगरानी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मानक संचालन प्रक्रिया स्ह्रक्क का व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है ताकि कुम्भ मेला तीर्थ में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को कोई असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here