-बकाए वेतन के लिए किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। नियोजित शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला। कई समस्याएं ऐसी हैं। जिनका अधिकारी समाधान नहीं कर रहे। इस मांग को लेकर बुधवार को शिक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद ने डीईओ कार्यालय के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद कर्मियों ने ऐसा करने से उन्हें रोक लिया। आश्वासन दिया गया, समस्याओं का समाधान होगा। दिसम्बर माह के वेतन जारी कर दिया गया है। मुक्तेश्वर प्रसाद बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, डुमरांव के प्रखंड अध्यक्ष हैं।
उन्होंने पिछले माह पहले साथी शिक्षकों के साथ आमरण भूख हड़ताल की थी। तब लिखित आश्वासन पर इनका अनशन समाप्त हुआ था। लेकिन, उसी समय यह घोषणा की गई थी। समय रहते समाधान नहीं हुआ तो 3 मार्च को डीईओ व डीपीओ कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे। उसकी कड़ी में वे माचिस लेकर पहुंचे। लेकिन, पहले से मौजूद कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। पुलिस उनको थाने ले गई, जहां शाम के वक्त उन्हें छोड़ दिया गया।