-सिमरी के रहने वाले सत्यदेव दुबे को राज्यपाल ने दिया पुरस्कार
बक्सर खबर। सम्पूर्णानन्द संस्कृति महाविद्यालय वाराणसी के वार्षिक समारोह में जिले के होनहार छात्र सत्यदेव दुबे को गोल्ड मेडल मिला है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी वेन पटेल ने उन्हें यह पुरस्कार व प्रमाणपत्र दो मार्च को प्रदान किया। उन्हें आचार्य की पढ़ाई में प्रथम स्थान प्राप्त मिला है। सत्यदेव सिमरी के सामाजिक कार्यकर्ता सोनू दुबे के भाई हैं। साथ ही उन्हें संस्कृत व्याकरण में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। वे सिमरी निवासी किसान राधेश्याम दुबे के द्वितिय पुत्र है।
उनके भाई ने बताया सिमरी पंचायत का यह पहले युवा है जिनको संस्कृत कालेज से गोल्ड मेडल, 20 हजार रुपये तथा प्रमाण-पत्र मिला है। उनको जानने वालों ने बधाई दी है। जिनमें अतुल राय, जगनारायण राय, समाजसेवी विनोद राय, शिक्षक राम विलास मिश्रा , पप्पू गुप्ता, पश्चिमी जिला परिषद के प्रतिनिधि विजय मिश्रा, उमेश राय, नितेश राय सहित अनेक लोग शामिल हैं।