-डिजिटल एक्सरे का हुआ शुभारंभ, तीन से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
बक्सर खबर। डुमरांव के अनुमंडलीय अस्पताल में अब डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होगी। गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने इसका शुभारंभ किया। इसी दौरान कुछ लोगों ने अस्पताल की शिकायत कर दी। डीएम ने लगे हाथ अस्पताल के शौचालय और लैब की जांच कर दी। वहां की स्वच्छता देख अस्पताल प्रबंधक चन्द्रशेखर को फटकार लगायी।
हालांकि उन्होंने गोल-गोल घुमाने का प्रयास किया। लेकिन, अमीन समीर को घुमाना कितना मुश्किल है। वे उनकी फटकार से जान गए। लगे हाथ लैब का हाल देखने पहुंच गए। वहां का नजारा भी संतोष जनक नहीं था। सो अस्पताल के डीएस अनिल भट्ट से भी जवाब मांग लिया। रही सही कसर कोरासराय के शंकर साह ने पूरी कर दी। उन्होंने बताया गर्भवती महिला को लेकर प्रसव के लिए आए हैं।
यहां की महिला डाक्टर ने कहा ऑपरेशन करना होगा। इसे लेकर हमारे निजी क्लिनिक पर पहुंचो। जबकि यहां आपरेशन की व्यवस्था है। पूछताछ में पता चला डा. प्रेमा ड्यूटी पर हैं। उनको तलब किया गया। लेकिन, वह नहीं आई। डीएम ने इन सभी को चेतावनी दी और जवाब मांगा। साथ ही यह निर्देश दिया। लोगों को उचित सेवा मिले। इसका ध्यान रखा जाए। इस दौरान सिविल सर्जन जितेन्द्र कुमार व एसडीओ हरेन्द्र राम के अलावा अन्य मातहत अधिकारी मौजूद रहे।