सिस्टम को देंगे चुनौती, तेलंगाना के पूर्व डीजीपी

0
550

-सामाजिक क्रांति के लिए होगा भ्रमण
बक्सर खबर। बिहार बदहाली के मुहाने पर खड़ा है। यहां न रोजगार है न शिक्षा का बेहतर इंतजाम। पुलिस सक्षम है, लेकिन अपराध पर काबू नहीं पा सकती। क्योंकि यहां अधिकारियों का तबादला ही जाती और राजनीति के आधार पर होता है। अच्छे लोग किनारे कर दिए जाते हैं। ऐसे माहौल में प्रदेश की कोई भी सरकार यहां का भला नहीं कर सकती। यह बातें तेलंगाना के पूर्व डीजीपी बीके सिंह ने कहीं। सोमवार को वे बक्सर के दौरे पर थे।

उन्होंने बताया मैं यहीं का रहने वाला हूं। अपनी मिट्टी से लगाव है। इस लिए यहां सामाजिक क्रांति का अलख जगाना होगा। जिसकी शुरूआत मैंने कर दी है। वे सोमवार की दोपहर जिला अतिथिगृह में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, राजनीति मेरा लक्ष्य नहीं। सिस्टम को सुधारने के लिए जनता को जगाना होगा। खुद के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा मैं काम करने वाला व्यक्ति हूं।

जहां तैनात था, वहां की सरकार ने पहले काम करने के लिए कहा। उसके बाद कदम पीछे हटा लिए। हमारी नहीं बनी सो मैंने स्वेच्छा से नौकरी छोड़ दी। मैं लोगों को बताना चाहता हूं। जब तक आम जन में चेतना नहीं जगेगी। बिहार का भला नहीं होगा। इसके लिए सबको एक होना होगा। जाति को भूलना होगा, गांव के विकास के लिए समिति बनानी होगी। लोग एकजुट होंगे, तभी समाज का भला होगा। अन्यथा कोई सरकार गांव का भला नहीं कर सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here