बक्सर खबर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्तवाधान में आयोजित “एसजेवीएन” बक्सर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में सोमवार का मैच आईटीआई ग्राउंड में रॉयल क्रिकेट क्लब और कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बक्सर के बीच खेला गया । जिसमें कैम्ब्रीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कप्तान राज प्रताप सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए, जिस में सर्वाधिक स्कोर आर्यन राज राय का रहा, जिन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से कुल 61 रन बनाए, जबकि आशीष कुमार ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से कुल 15 रन, हार्दिक प्रिंस ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौकों की मदद से 13 रन जबकि बलदेव और नंद 10-10 रन बनाए। कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तरफ से अनिरुद्ध यादव ने 6 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट, राज प्रताप सिंह ने 6 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट तथा स्वयं यशवर्धन ने 1 विकेट प्राप्त किया।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम 22.1 ओवर में अपना सभी विकेट खोकर 94 रन हीं बना सकी। जिसमें सर्वाधिक स्कोर राज प्रताप सिंह का रहा जिन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से कुल 33 रन बनाए, उनके साथी खिलाड़ी अमन ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से कुल 13 रन बनाए बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक प्राप्त नहीं कर पाया। रॉयल क्रिकेट क्लब के आर्यन राज राय, हार्दिक प्रिंस और बलदेव कुमार ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए जबकि प्रकाश ने भी 1 विकेट प्राप्त किया। इस तरह से रॉयल क्रिकेट क्लब ने यह मैच 90 रनों से जीत कर लीग में पुरे अंक प्राप्त किए। आज के मैच के अंपायर चंद्रसेन मिश्रा और रामाकांत यादव और स्कोरर रजनीश कुमार रहे । मंगलवार का मैच मैच महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब, बक्सर और संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव के बीच खेला जाएगा।