-भाई ने दर्ज करायी थी थाने में अपहरण की शिकायत
बक्सर खबर। सितम्बर 2020 से युवती लापता थी। सोमवार को शादी छह माह बाद अचानक अपने गांव नया भोजपुर पहुंची। पूरा परिवार दंग रह गया। इतना ही नहीं जब बेटी को शादीशुदा देखा तो उन्हें समझते देर न लगी। माजरा कुछ और है। लेकिन, तभी पुलिस आ धमकी। क्योंकि लापता रीना के अपहरण की शिकायत पूर्व से नया भोजपुर ओपी में दर्ज थी। युवती ने बताया मैं बालिग हूं। मेरा अपहरण नहीं हुआ था। फेसबुक मेरा परिचय सुनील के साथ हुआ।
वे उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के निवासी हैं। मैं यहां से उन्हीं के पास चली गई थी। हम लोगों ने शादी कर ली थी। अब परिवार का आर्शीवाद लेने की गरज से आए हैं। पुलिस हमें परेशान न करे तो बेहतर होगा। लेकिन, कानून तो कानून है। युवती को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जज ने उसका पक्ष जानने के बाद दोनों को साथ जाने की अनुमति दे दी गई। पूछने पर इस बात की तस्दीक नया भोजपुर के ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने की।