-जिले में बने 23 केन्द्र, पहले आधे घंटे शौच जाने की अनुमति नहीं
बक्सर खबर। 14 एवं 21 मार्च को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा संपन्न होगी। इसके लिए प्रशासन के स्तर से जिले के दोनों अनुमंडलों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। 14 मार्च को प्रथम पाली 10: 00 बजे पूर्वाहन से 12: 00 बजे दोपहर तक एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे से 04:00 बजे अपराहन तक आयोजित की जाएगी। पुन: 21 मार्च को प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे दोपहर तक एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे अपराहन से 04:00 बजे अपराहन तक आयोजित की जाएगी।
दिनांक 14 मार्च 2021 को दोनो पालियों में कुल 26524 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 21 मार्च 2021 को दोनों पालियों में कुल 16748 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसके लिए बक्सर और डुमरांव में 23 केन्द्र बनाए गए हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए लंबा चौड़ा निर्देश जारी किया गया है। उसके अनुसार कोई भी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र और कलम के अलावा कुछ भी लेकर अंदर नहीं जाए तो बेहतर होगा। इसमें एक बात और स्पष्ट रुप से कही गई है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधे घंटे में किसी को शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी।