अब अनुमंडल स्तर पर होगी जब्त वाहनों की नीलामी

0
1414

-नयी सूची जारी, 25 को लगायी जाएगी बोली
-शेष बचे वाहनों के लिए प्रत्येक सप्ताह लगायी जाएगी बोली
बक्सर खबर। उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त वाहनों की नीलामी जिला प्रशासन करता था। इस कार्य में तेजी लाने के लिए डीएम ने अब अनुमंडल स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया है। यह समिति 25 मार्च को पहली नीलामी करेगी। दोनों अनुमंडलों में यह कार्य एक साथ होगा। पहले जहां वाहनों के लिए बोली लगाने वाले सुरक्षित जमा राशि उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करते थे।

अब वह भी अनुमंडल नजारत से होगी। अगली तिथि पर एक साथ 100 वाहन नीलाम होंगे। जो सूची जारी हुई है। उसमें 1 से 56 नंबर तक बक्सर अनुमंडल व 57 से 100 तक डुमरांव अनुमंडल के हैं। 25 मार्च को अगर प्रकिया संपन्न नहीं हुई तो क्रमश: 26 एवं 27 को बोली लगेगी। प्रशासन ने शेष रहे वाहनों के लिए प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व मंगल वार को नीलामी का आदेश जारी किया है। पूरी सूची का अवलोकन आप यहां कर सकते हैं।

1
2

4
5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here