बक्सर खबर। शौच के लिए घर से बाहर गया युवक आहर में डूब गया। घटना रविवार देर शाम की है। मृतक लाल बिहारी शर्मा (20) पुत्र उमाशंकर शर्मा, कोरानसराय थाना के बैरियां गांव का निवासी था। जब रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशने निकले। गांव से कुछ दूर आहर के पास उसके चप्पल मिले।
लोगों ने पानी में उतरकर उसकी तलाश शुरू की। आधे घंटे में ही उसका शव बरामद कर लिया गया। सूचना देने पर रात के वक्त ही कोरानसराय थाने की पुलिस वहां पहुंची। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।