-बाहर से आने वाले करा सकेंगे टेस्ट
-होली मिलन समारोह के आयोजन पर पाबंदी
बक्सर खबर। कोविड एक बार फिर अपना प्रभाव दिखा रहा है। इसको लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने अहम बैठक की। जिसमें कहा गया। स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच होगी। इसके लिए सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए गए। वैसे लोग जो कोविड प्रभावित राज्यों से लौट रहे हैं। वे स्वयं अपनी जांच कराए तो और बेहतर होगा।
इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होगा। यह कदम मौजूदा स्थिति को देखते हुए उठाया गया है। बैठक में डीएम अमन समीर के उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर के अलावा दोनों अनुमंडलों के एसडीओ उपस्थित रहे। डीएम ने कहा संक्रमण कई जगह तेजी से फैल रहा है। ऐसी स्थिति में जरुरी है। हम विशेष सतर्कता बरतें। सार्वजनिक स्थलों एवं यातायात साधनों में सोशल डिस्टेसिंग तथा मास्क के प्रयोग हेतु निर्गत पूर्व आदेशो का दृढता से अनुपालन करवाने का निदेश दिया गया है।