फिलहाल घोषित नहीं है पंचायत चुनाव की तिथियां

0
586

-राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की आदर्श आचार संहिता
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आम हैं। लेकिन, फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी कोई तिथि जारी नहीं की है। अलबत्ता आदर्श आचार संहिता से जुड़ी गाइड लाइन जारी कर दी गई है। जिसमें पूर्व की भांति उम्मीदवार या उनके लोगों द्वारा बगैर अनुमति के नुक्कड़सभा, किसी के उपर आरोप-प्रत्यारोप, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक उपक्रमों के भवन का उपयोग न करने की मनाही है।

वैसे बिहार में सात चरण में चुनाव होना है। इसकी चर्चा है, लेकिन जब तक तिथि घोषित नहीं होती। कोई दावा नहीं किया जा सकता। इस बीच सोशल मीडिया में एक फेक खबर घूम रही है। जिसमें चरण और तिथियां भी स्पष्ट हैं। इस संबंध में पूछने पर पंचायत पदाधिकारी अभय तिवारी ने कहा अभी तक विभाग से ऐसा कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। आदर्श आचार संहिता की गाइड लाइन जारी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है। इस बार ईवीएम से चुनाव होना है। ऐसे में कुछ और विलंब की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here