किसानों का आत्मा ने किया सम्मान

0
115

-जिला स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कृषि मेले का हुआ समापन
बक्सर खबर। किला मैदान में जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ”आत्माÓÓ द्वारा दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। गुरुवार को इसका विधिवत समापन हो गया। कृषि उद्यान प्रदर्शनी एवं किसान समागम के आयोजन पर दूसरे दिन किसानों के विचारों का आदान-प्रदान किया गया।आत्मा के परियोजना निदेशक राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस जिले में इनोवेटिव कार्य कर रहे किसानो का टेक्निकल सी डी का निर्माण कराया जा रहा है।

चौगाई प्रखंड की महिला कृषक अनिमा देवी ने बताया कि वह आत्मा योजना से संचालित किसान पाठशाला के माध्यम से डेढ़ सौ बैग मशरूम उत्पादन कर रही है। गेरुआबांध के कृषक कमलेश पाण्डेय ने बताया कि आत्मा के तकनीकी सहयोग से पाली हाउस में बेमौसम सब्जी का उत्पादन कर रहे है,जो मेरे जीविका का सशक्त आधार है। मेले में भाग लेने वाले किसानों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी दिया गया। जिसमें फल वर्ग में प्रथम पुरस्कार वीर पांडेय, द्वितीय पुरस्कार धनपति नारायण सिंह, तृतीय रामचंद्र पांडेय व बिहारी पासवान,

कृषि मेले में शामिल किसानों की सामूहिक फोटो

मशरूम के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार सत्यम ब्रह्मचारी, द्वितीय अनिमा देवी, तृतीय पुष्पा देवी, सब्जी वर्ग में प्रथम पुरस्कार महेश पांडेय व सुरेंद्र सिंह, द्वितीय पुरस्कार विश्वनाथ सिंह, रामबाबू सिंह, तृतीय पुरस्कार कमलेश कुमार,राम अयोध्या सिंह, जय प्रकाश राय, मोतीलाल सिंह, बीरेंद्र सिंह, प्रियंका कुमारी, अतवारिया देवी, मनोज कुमार वर्मा, सुधीर कुमार सिंह, नीरज कुमार को पुरस्कृत किया गया। डीएओ कृष्णानंद चक्रवर्ती ने कृषि विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। सत्र के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर के कार्यक्रम समन्वयक हरिगोविन्द जयसवाल, विशेषज्ञ डॉ देवकरण, रामकेवल ने कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विषयों की जानकारी दी। मेले में केवीके विशेषज्ञ अफरोज सुल्तान, एडीपीपी गिरीराज कुमार, एडीएई प्रियंका कुमारी, कृषि विभाग कर्मी, आत्माकर्मी, प्रगतिशील कृषक शिवप्रसाद कुशवाहा, दशरथ सिंह, सुरेश कुमार, सहित अनेक कृषक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here