जब्त किए गए ग्यारह बालू लदे ओवर लोड ट्रक

0
212

-जमीन मालिक के खिलाफ भी प्राथमिकी
-परिवहन, खनन और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
बक्सर खबर। बिहार के रास्ते बालू की अवैध तस्करी उत्तर प्रदेश में हो रही है। यह खेल लंबे समय से चला आ रहा है। इसके लिए खिलाफ परिवहन और खनन विभाग ने शुक्रवार को संयुक्त अभियान चलाया। डुमरांव-बिक्रमगंज रोड में कोरानसराय थाना के मठिला मोड पर छापामारी हुई। वहां दस बालू लदे ओवर लोड ट्रक जब्त किए गए। एक ट्रक भाग निकला। जिसे डुमरांव थाने के सहयोग से आगे जब्त कर लिया गया।

पूछने पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया। यह अभियान तीन-चार दिनों से जारी है। शुक्रवार की कार्रवाई में खनन पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। यह ट्रक जहां एक साथ खड़े किए गए थे। वह भूमि कामेश्वर सिंह, ग्राम अमसारी की है। उनके खिलाफ भी प्राथमिकी हुई है। क्योंकि उनके द्वारा भी खनन, परिवहन, भंड़ारण नियमावली 2019 का उल्लंघन किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने इससे पहले नावानगर और राजपुर इलाके में भी कार्रवाई की है। इस धर पकड़ से बालू माफियाओं में हड़कंप का माहौल है। शुक्रवार की कार्रवाई में डुमरांव एसडीओ हरेन्द्र राम भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here