-प्रबंधन ने कहा कटवा लें नाम, नहीं मिलेगी राहत
बक्सर खबर। शहर के गोलंबर के समीप स्थित कैम्ब्रिज स्कूल के प्रांगण में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। स्कूल प्रबंधन से मिलने पहुंचे अभिभावकों और वहां के कर्मियों के बीच जमकर कहा-सूनी हुई। हंगामा होते देख स्कूल के गार्ड ने हस्तक्षेप किया। इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई। इसके बाद अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक हुई। जिसमें कम से कम पचास प्रतिशत स्कूल फीस माफ करने की बात उठी।
क्योंकि लॉकडाउन के दौरान कक्षाएं चली नहीं। ऑनलाइन के नाम पर अभिभावकों का दोहन किया जा रहा है। लेकिन, स्कूल ने सीधे मना कर दिया। उसने कहा 31 मार्च तक जिसको नाम कटवाना है। वह टीसी ले सकता है। हंगामे के बाद अभिभावकों ने तय किया। लोग जिलाधिकारी से मिलेंगे। इसके लिए रविवार को नगर भवन के पास अभिभावक एकत्र होंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। मौके पर पहुंचे मीडिया के लोगों के सामने स्कूल प्रबंधन के लोग नहीं आए। वहीं अभिभावकों ने कहा, परीक्षा की सूचना दी गई। बच्चे स्कूल आए तो उनके साथ शिक्षकों ने अभद्रता की। तुम्हारी फीस जमा नहीं है। ऐसा कह उन्हें स्कूल से भगाया गया। इसकी वजह से विवाद बढ़ा।