-डीएम-एसपी से लेकर डीजीपी तक पहुंची शिकायत
बक्सर खबर। शराब पीने वालों को पुलिस आए दिन जेल भेजती है। लेकिन, कई मर्तबा ऐसा होता है। इसकी सूचना देने वाले को ही फजीहत झेलनी पड़ती है। ऐसी ही घटना जदूय नेता सह डुमरांव नगर के निवासी राजी चौधरी के साथ हुई है। वे 19 मार्च को डुमरांव थाना पहुंचे और अपनी गली में शराबियों के उत्पात की सूचना दी। मौके पर मिले पुलिस अधिकारी अजय पांडेय ने उन्हें फटकार लगा ली। रामजी चौधरी जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे हैं। वे भी अड़ गए, फिर पुलिस वाले ने अपनी रौब के अनुसार उन्हें अपमानित किया और गालियां देकर थाने से भगा दिया।
इसकी लिखित शिकायत 20 मार्च को एसपी, डीएम और डीजीपी और मुख्यमंत्री को भेजी है। उनका कहना है, मेरा घर थाने से महज सौ मीटर दूर वंशराज राय की गली में है। यहां शराबी अक्सर गली में तांडव करते हैं। मैं शिकायत करने गया तो ड्यूटी पर मिले पुलिस अधिकारी ने मेरे साथ अभद्रता की। जाहिर है, शिकायत हुई है तो मामला ने तूल पकड़ लिया है। उक्त दरोगा का पक्ष भी जाना जाएगा। लेकिन, फिलहाल जदूय ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर करने का निर्णय लिया है। जिससे डुमरांव थाने की मुश्किल बढ़ सकती है। क्योंकि शराब को लेकर जीरो टोलरेंस पर राज्य सरकार का बहुत जोर है।