-डीएम ने युवा संवाद में की खुलकर बात, किला मैदान में था कार्यक्रम
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को पूरे दिन लोगों से संवाद किया। इसकी कड़ी में अपराह्न तीन बजे से मीडिया कर्मियों के साथ संवाद किया। उसके बाद अपराह्न पांच बजे से किला मैदान में युवाओं से संवाद किया। लेकिन, दोनों जगह का नजारा अलग था। मीडिया संवाद में प्रशासन ने बड़ा सा आइना पत्रकारों के सामने रख दिया। जिसमें तस्वीर की जगह कर्तव्य बोध की गाइड लाइन दिख रही थी। मौजूद लोग एक दूसरे का मुंह देख रहे थे।
लेकिन, डीएम अमन समीर ने कहा, आपकी खबरों पर संज्ञान लिया जाता है। जनसमस्याओं को प्रमुखता दें। वहीं किला मैदान में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता दमदार रही। वहां डीएम के अलावा एसपी नीरज कुमार सिंह व डीडीसी योगेश कुमार सागर ने खुलकर बातें की। हालांकि इस भीड़ में कुछ युवा नेता भी शामिल हो गए थे। जिनकी वजह से चर्चा को विराम नहीं लगा। लेकिन, इस चर्चा में वैसे सुझाव नहीं आए। जिनकी दरकार इस शहर को है। हालांकि प्रयास सफल रहा।