सिंडिकेट गोलंबर के समीप जाम, जागा प्रशासन
बक्सर खबर। स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने सड़क जाम कर दिया है। अभिभावकों ने इसकी चेतावनी 3 दिन पहले ही दी थी। इसकी खबरें भी मीडिया में आई लेकिन प्रशासन समय से जगा नहीं। यह भी हो सकता है उसे जन समस्या और इस समस्या में अंतर समझ में नहीं आया हो।
फिलहाल शहर का हाल यह है कि कैंब्रिज स्कूल प्रबंधन के रवैए से नाराज अभिभावकों ने सड़क को जाम कर रखा है। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। लोगों को जाम समाप्त करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं हम प्रबंधन से बात करेंगे आपकी समस्या का निदान करेंगे सड़क से हट जाइए ।
लोग हटने के लिए भी तैयार हैं और बैठक करने के लिए भी। उनका तो बस यही कहना है। प्रशासन हमारी मदद करे, स्कूल प्रबंधन छात्रों की 50% फीस माफ करे।लेकिन, जब बात जनहित की आती है प्रशासन के हाथ बंध जाते हैं अधिकार कम हो जाते हैं। प्रशासन की यही बुराई है। उसे जनता की आवाज बहुत देर से सुनाई पड़ती है। फिलहाल देखना है इस समस्या का निदान क्या निकल कर सामने आता है।
सरकार स्कूल के भी मन मानी सर चढ़कर के बोल रही है अभी मार्च बिता भी नहीं स्कूल की सीट
हो गया अब बच्चे कहा पढे
50% हीं क्यों? पुरी फीस माफ़ होनी चाहिए
ऑनलाइन पढ़ाई एक बहाना है…….
ऑनलाइन पढ़ाई से कोई फ़ायदा नही है