-निजी करण का विरोध बीमा धारकों के हित के लिए उठाई आवाज
बक्सर खबर। शहीद दिवस के मौके पर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया 1964 द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। जीवन बीमा निगम की मुख्य शाखा व डुमरांव शाखा एवं ब्रह्मपुर सेटेलाइट शाखा में तीनों जगह धरना दिया गया। इसकी अध्यक्षता मनोज कुमार शर्मा व सचिव सुबाष कुमार दुबे द्वारा किया गया। आल इंडिया लीयाफी फेडरेशन के आह्वाह्न पर पूरे देश में आज एक साथ धरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसमें संभावित निजीकरण का विरोध, बीमा धारकों के पालिसी पर बोनस बढ़ाने, ग्राहकों पर लगाया जाने वाला जीएसटी हटाया जाय। ऐसी मांगों पर चर्चा करते हुए अभिकर्ताओं ने मैनेजमेंट द्वारा पॉलिसी होल्डर के खिलाफ की जा रही दमनकारी नीतियों का विरोध किया गया। इस दोरान राजीव नयन उपाध्याय, श्रीधर कुमार मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, अशोक सिंह, संजय प्रसाद, संतोष कुमार पांडेय, उमेश श्रीवास्तव, प्रणय कुमार, प्रदीप कुमार, अजय कुमार सिंह समेत सैकड़ों अभिकर्ता उपस्थित रहे।