सदर अस्पताल में अब बुजुर्गों को मिलेगी विशेष सुविधा व कुर्सी

0
200

-डीएम ने सदर अस्पताल में सीनियर सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर व डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया उद्घाटन
बक्सर खबर। जिले के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। अब सदर अस्पताल में उन्हें विशेष सुविधा मिलेगी। बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने अस्पताल में सीनियर सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर के साथ-साथ डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने जिलाधिकारी को बताया इस सीनियर सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

यहां पर अस्पताल में आने वाले बुर्जुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही, उनकी मदद व मार्गदर्शन के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। ताकि, इलाज से लेकर दवा प्राप्ति में उन्हें किसी अन्य लोगों के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने इस प्रकार की व्यवस्था को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में शुरू करने की सलाह दी। मौके पर उपविकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, एमओ डॉ. भूपेंद्र कुमार, डीपीएम संतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार सिंह समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

-अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम व डीडीसी

अब जल्द मिलेगी एक्सरे की रिपोर्ट
बक्सर खबर। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने वरीय पदाधिकारियों को बताया राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की पहल की है। अब मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा दी जा रही है। ओपीडी, प्रसव, इमरजेंसी मिलाकर प्रतिदिन 70 से अधिक लोगों का एक्सरे किया जा रहा है। नई मशीन के कारण रिपोर्ट तुरंत ही लोगों को मिल जा रही है।
डीएम ने कोरोना से लडऩे की तैयारी करें पुख्ता
बक्सर खबर। अस्पताल पहुंचे डीएम ने लगे हाथ कोरोना से निपटने की तैयारी के बारे में पूछा। उन्होंने कहा जिले में कोरोना से लडऩे की सारी तैयारियों को पुख्ता करें। किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जिले के किसी क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है, तो उसके संक्रमण चेन की पूरी जानकारी निकाले। उसके बाद उसके आसपास के लोगों व उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाए। इन सब के अलावा लोगों को मास्क व शारीरिक दूरी के लिए भी प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here