-आधा दर्जन लोगों के घर जले
-प्रशासन ने कहा मिलेगी चार लाख की सहायता
बक्सर खबर। सिमरी गांव के दूद्धि पट्टी में रविवार की दोपहर आगजनी की घटना हुई। जिसमें दलित समुदाय के आधा दर्जन घर जल गए। सूचना के अनुसार एक महिला की झुलस जाने से मौत हो गई है। उसका नाम रश्मि देवी (43) पति हरिशंकर राम था। पूछने पर डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम ने बताया कि दुर्घटना दोपहर के वक्त बिजली के शार्ट सर्किट से लगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
महिला के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता दी गई है। इसके अलावा आपदा विभाग से चार लाख रुपये की मदद मुहैया करायी जाएगी। यह राशि आज ही उस परिवार को दे दी जाएगी। वहीं सूत्रों के अनुसार जिनके घर जले हैं। उनके नाम राम विलास राम, अजीत राम, शिव विलास राम व उनके पुत्र सुजीत राम शामिल हैं। वहीं सिमरी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।