बक्सर खबर । कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान गांव तक पहुंच गया है। हमारे प्रतिनिधि के अनुसार राजपुर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में टीकाकरण के लिए कैम्प लगाया गया। सरकार के निर्देश के आलोक में गुरुवार को विशेष टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 500 के करीब लोगों को टीका लगाया गया ।
वही बीडीओ अरूण कुमार ने बताया कि आज क्षेत्र में चार जगह कैम्प लगया गया है। जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले भर में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए इस अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके लिए पंचायतों में कार्यरत एएनएम ,आशा एवं अन्य कर्मियों के सहयोग से आम लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक कर प्रेरित किया जा रहा है। गुरुवार से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रखंड के नागपुर, खीरी, कजरियां और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में टीकाकरण किया गया। केंद्र पर आने वाले लोगों को टीकाकरण के बाद लगभग 1 घंटे तक उसे विशेष निगरानी टीम के तहत देखरेख भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टीका लेना सभी को जरूरी है। कजरियां के सूजीत पाण्डेय ने बताया कि कोरोना के जंग को जीतने के लिए टीका जरूर ले। टीका लेने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। दिनेश्वर उपाध्याय, दीना उपाध्याय, अमरेन्द्र पाण्डेय, बागेश्वरी देवी,चन्द्रावती देवी के अलावे कई लोगो ने कोविड का पहला डोज लिया।