बक्सर खबर । बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित एवं एसजेवीएन कंपनी द्वारा प्रायोजित बक्सर जिला क्रिकेट के जूनियर डिवीजन के मैच में शुक्रवार का फाइनल मैच महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब और जय हो क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब ने 1 विकेट से मैच जीत लिया। महर्षि विश्वामित्र ने टॉस जीतकर जय हो क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
निर्धारित 25 ओवरों के मैच में जय हो क्रिकेट क्लब ने 23.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाए। जिस में सर्वाधिक स्कोर सूरज सिंह का रहा। जिन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। जबकि निखिल कुमार ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाए, मोहम्मद कैफ और राजकुमार ने 12 – 12 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई खिलाड़ी दहाई का अंक प्राप्त नहीं कर पाया।
महर्षि विश्वामित्र के तरफ से शिवम कुमार ने 4.4 ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किए जबकि रजनीश पांडे ने दो और पीयूष चौबे, विवेक कुमार ने एक-एक विकेट प्राप्त किए जबकी एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि विश्वामित्र क्रिकेट क्लब 24.5 ओवर में 9 विकेट खोकर अपना लक्ष्य प्राप्त किया। जिस में सर्वाधिक स्कोर कप्तान नंदन का रहा। जिन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से कुल 37 रन बनाए जबकि दूसरा सर्वाधिक स्कोर अभिषेक राय का रहा जिन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौकों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए और राहुल कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया।
जय हो क्रिकेट क्लब की तरफ से सत्यजीत कुमार और सूरज सिंह ने दो-दो विकेट प्राप्त किए जबकि आशीष कुमार, ध्रुव कुमार, राजकुमार और बासुकीनाथ ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। मैच के अंपायर राजीव कमल मिश्रा और चंद्रसेन मिश्रा रहे जबकि स्कोरर रजनीश कुमार रहे। मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष, राजकुमार सिंह, उपसचिव सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल और लीग मैच के संयोजक संजय कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे l
शनिवार का मैच सीनियर डिवीजन के मैच में न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब और वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।