तीन से दस अप्रैल तक प्रखंड-प्रखंड जाएगी चलंत लैब
बक्सर खबर। टीवी जैसी बीमारी का उपचार संभव है। बावजूद इसके यह समाप्त नहीं हो रही। ऐसा समय से जांच न कराना अथवा बीमार व्यक्ति को उसका आभास न होना प्रमुख कारण है। शनिवार को इसके लिए चलंत लैब को प्रखंड़ों के लिए रवाना किया गया। जिसे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने हरी झंडी दिखाई।
उनके साथ जिलाधिकारी अमन समीर मौजूद रहे। स्थानीय सांसद सह मंत्री ने बताया कि चिकित्सा-चिकित्सक आपके द्वार अभियान के तहत यह मोबाइल लैब 3 से 10 अप्रैल तक सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मौजूद रहेगी। हर वह व्यक्ति जिसे टीवी होने के लक्षण का एहसास हो। वहं इसका लाभ उठा सकता है। यह समारोह शनिवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद निदेशक आइ0 एम0 आर0 आई0 ने बताया कि आगे भी यह सुविधा चलती रहेगी। टी0 वी0 जॉच के लिए चलन्त वाहन आई0 सी0 एम0 आर0- आइ0 एम0 आर0 आई0 एवं एन0 आइ0 आर0 टी0 चेन्नई के सहयोग से उपलब्ध कराई गई है। हालांकि यह जांच वैन किस तिथि को कहां किस प्रखंड अथवा अस्पताल में रहेगी। इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लोगों को स्वयं ही अपने स्तर से नजदिक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से इसकी जानकारी लेनी होगी।