-इटाढ़ी के खनिता और पसहरा गांव में मचा हाहाकार
बक्सर खबर। गेहूं के खेत में लगी आग के कारण सौ बिघे की खड़ी फसल रविवार की दोपहर जल गई। घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खनिता गांव के बधार से शुरू हुई। तेज पछया हवा के साथ यह फैलती गई और देखते-देखते पसहरा गांव तक पहुंच गई। इस दौरान स्थानीय किसान अपनी तरफ से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। प्रशासन की सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। लेकिन, सबकुछ राख हो गया।
इसी बीच मौके पर इटाढ़ी के सीओ रजनीकांत भी पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया। आग की चपेट में आने से पसहरा के सुखन और भूखन की झोपड़ी जली है। उन्हें मुआवजा देने की बात सीओ ने कही। ग्रामीणों ने बताया ऐसी सूचना मिल रही है। कुछ किशोर गांव के बाहर बैठ सिगरेट पी रहे थे। आग उसी कारण लगी। हालांकि इसके कुछ पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। जिन लोगों की फसल जली में है उनमें मनु चौहान, गौरी शंकर, नंद जी यादव, अजय राय, संतोष चौहान आदि किसान शामिल हैं।