-अंतिम चरण में है सड़क चौड़ीकरण का कार्य
बक्सर खबर। बक्सर का रामरेखा घाट पौराणिक महत्व वाला घाट है। यहां मुख्य रास्ते के दोनों तरफ धार्मिक स्थल और कई महत्वपूर्ण स्थल हैं। लेकिन, यहां अतिक्रमण का आलम यह है कि एक वाहन रास्ते में प्रवेश कर जाए तो जाम लग जाता है। क्योंकि यहां जिन लोगों को जीविका के नाम पर दुकानों का आवंटन हुआ है। उन्होंने आगे और पीछे दोनों तरफ अपनी दुनिया बसा ली है।
सोमवार को शहर के इस महत्वपूर्ण घाट की तरफ जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया। लोग तमाशा देखने के लिए बड़ी संख्या में जमा थे। हालांकि पहले भी इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाता रहा है। एक बार तो स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन के साथ हंगामा किया था। लेकिन, इस मर्तबा पूरी तैयारी के साथ टीम पहुंची थी। काफी संख्या में पुलिस वाले भी तैनात थे। जेसीबी लगाकर दुकानों के सामने बने पक्के निर्माण को जमिंदोज किया गया।