-जिलाधिकारी ने छात्रों को किया संबोधित, कराया गया फोटो सेशन
बक्सर खबर। मैट्रिक परीक्षा 2021 एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 2021 (विज्ञान, कला, वाणिज्य) के छात्रों को मंगलवार के दिन जिलाधिकारी एवं डीडीसी ने सम्मानित किया। इसके लिए समाहरणालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। सभी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर डीएम व अन्य अधिकारियों ने प्रोत्साहित किया। इनमें पूरे राज्य में इंटर वाणिज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रीति सिंह भी शामिल थी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि सफलता से प्रेरित होकर आगे की पढ़ाई के लिए सजग होने की आवश्यकता है। मैट्रिक परीक्षा एवं इंटर परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए कमर कसने की प्रेरणा देते हुए कहा कि सफलता पूरी निष्ठा से किये गये प्रयत्न से ही मिलती है। बगैर मेहनत के कुछ भी संभव नहीं है। अत: सभी पूरी तरह से एकाग्रचित होकर पूरी तन्मयता के साथ अपने लक्ष्य की ओर सतर्कता से बढ़े। छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्हें बधाई देते हुए डीएम ने अभियान विश्वामित्र की चर्चा करते हुए बताया कि इसके अंतर्गत युवा क्लब बनाया जाएगा। जिसके जरिए जिले के लब्ध प्रतिष्ठित लोगों को जो सफलता की उंचाइयां चूम रहे हैं। उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वे जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन डिजिटल माध्यम से करें, उनके प्रश्नों का देकर भविष्य के लिए सही मार्ग का चुनाव करने में सहायता प्रदान करें।
पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं के नाम हैं- मैट्रिक परीक्षा 2021 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जी0पी0 हाईस्कूल महदह के पिंटु कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बक्सर हाईस्कूल बक्सर के वसुंधरा कुमारी, गांधी स्मारक हाईस्कूल धनसोई के रिचा कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य स्कूल बनारपुर के मुस्कान कुमारी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल सुजायतपुर के सोनू कुमार। इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में कॉमर्स में पूरे बिहार राज्य में तृतीय स्थान एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एम0पी0 हाईस्कूल बक्सर की प्रीति सिंह एवं जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली खुशबु कुमारी तथा जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली राज +2 हाईस्कूल डुमराँव बक्सर की अन्नु कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उसी प्रकार आट्र्स संकाय में डी0के0 कॉलेज डुमरांव के रितेश कुमार को प्रथम स्थान के लिए, एस0पी0 विद्या मंदिर बक्सर के आयुषि कुमारी को द्वितीय स्थान के लिए एवं एम0वी0 कॉलेज बक्सर की स्वीटी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विज्ञान संकाय में डी0के0 कॉलेज डुमरांव की नेहा कुमारी को पूरे जिला में प्रथम स्थान करने पर, सीनियर सेकेण्डरी +2 स्कूल नावानगर के विकास कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर तथा एम0वी0 कॉलेज बक्सर की शिवानी कुमारी एवं डी0के0 कॉलेज डुमरांव के संदीप कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।