-पटना में चल रहा है उपचार, तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
बक्सर खबर। जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी बासुकी नाथ श्रीवास्तव को उनके गांव के लोगों ने पीट कर घायल कर दिया। विवाद खेत की फसल काटने को लेकर पैतृक गांव नदांव में हुआ। उन्होंने इस सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
फिलहाल उनका उपचार राजधानी के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया मैं पांच अप्रैल को अपने गांव नदांव आया था। यहां खेत में गेहूं की फसल कटवाने गया। तभी सत्यनारायण सिंह व उनके परिवार वाले आ धमके। मुझे लाठी-ठंडे से बुरी तरह मारा। उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन, वहां से गंभीर हालत देख पटना रेफर कर दिया गया।